।। मनुष्य के कहे गए वचन का परिपालन ही उसकी पहचान है।अपने कहे गए कथन को पूर्ण करना ही मनुष्य की शान है ।।
प्रयागराज।बात से चूका आदमी एवं डाल से चूका बन्दर की कहीं कदर नही होती यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी श्यामकान्त शुक्ला(लहरी भैया) से उनके निज ऑफिस चिलबिला माण्डा रोड प्रयागराज में कही। संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला(लहरी भैया) के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक रिश्ते हैं।जिला मंत्री दिघिया बाराही माता का दर्शन करने हेतु पधारे थे।इसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि बात से चूका आदमी एवं डाल से चूका बन्दर की कहीं कदर नही होती क्योंकि मनुष्य की वास्तविक पहचान उसके कहे गए कथनों के परिपालन करने में ही होती है अन्यथा उस इन्सान पर कोई विश्वास कैसे कर सकता है जो अपने कहे हुए कथन का परिपालन नही करता।ठीक उसी प्रकार बन्दर का भी जीवन है यदि वह डाल को पकड़ने असफल हो जाता है तो उसकी भी बन्दरों की बीच कोई महत्व नही रह जाता।जिला मंत्री ने आगे कहा कि यदि मनुष्य को अपने जीवन में सफल होना है तो सर्वप्रथम उसे दिए गए अपने वचनों को परिपूर्ण करना चाहिए।यही एक अच्छे एवं सच्चे मनुष्य की पहचान है जो गर्व से उसका सिर सदैव ऊँचा रखता है।
जिला मंत्री ने आगे यह भी अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला(लहरी भैया) बहुत ही नेकदिल इन्सान हैं जो हमेशा दूसरों सुख दुःख में शामिल होते हैं और वचनों के परिपालन में नित तटस्थ रहते हैं।खेलकूद एवं भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला (लहरी भैया) बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है और सदैव इन कार्यों को बढ़ावा देने हेतु आर्थिक सहयोग भी करते रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह व्यक्तव्य भी कहा कि मनुष्य के कहे गए वचन का परिपालन ही उसकी पहचान है,अपने कहे गए कथन को पूर्ण करना ही मनुष्य की शान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मानव के मूलभूत कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण विश्लेषण बहुत ही मृदुल एवं सत्यात्मक वचनों में कहा है।
इस साहित्यिक एवं नैतिकतापूर्ण वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं आलोक गुप्ता सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।