संत कबीर नगर
बाढ़ बचाव हेतु मॉक excercise 2025 का आयोजन तहसील धनघटा में घाघरा नदी के किनारे ग्राम दौलतपुर में हुवा। एक नाव, जो कि ग्रामीणों को लेकर आ रही थी, से अचानक एक ग्रामीण नदी में गिर गया, डूबने लगा,, बचाव दल/ PAC की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए RUBRIZED मोटर बोट की सहायता से उक्त व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला गया।
उसे प्राथमिक चिकित्सा उपरांत 108 , एम्बुलेंस की सहायता से , बाढ़ राहत शिविर/ उच्च प्राथमिक विद्यालय औराडाँड़ लाया गया। उक्त शिविर पर मेडिकल विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागीय यथा, पशु पालन विभाग, आपूर्ति विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, विकास विभाग, अग्नि शमन विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग विद्युत विभाग आदि के कैम्प लगाए गए हैं।
इन कैम्प्स का निरीक्षण आब्जर्वर/ SDM धनघटा द्वारा किया गया, जिसके माध्यम से बाढ़ बचाव हेतु विभागीय तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस बाढ़ राहत शिविर में , गांव से रेस्क्यू करके लाये गए ग्रामीणों, स्त्रियों, बच्चों का मेडिकल परीक्षण करते हुए आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
शिविर पर स्थापित भोजनालय के माध्यम से सभी प्रभावितों को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा उनको प्रदत्त दायित्वों का समुचित निर्वहन किया गया।