अजीतमल,औरैया। बाबरपुर- फफूंद मार्ग पर स्थित बीघेपुर गांव के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। ग्राम तुलसीपुर फफूंद निवासी जितेंद्र (22) पुत्र राजेंद्र और उसका चचेरा भाई विकास (25) पुत्र आशाराम किसी परिचित के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब दस बजे के आसपास बीघेपुर के पास पहुंचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पड़े दोनों युवकों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के अनुसार विकास ऑटो चलाकर परिवार का भरण- पोषण करता था, जबकि जितेंद्र मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाता था। बताया गया कि हादसे के समय बाइक चला रहा जितेंद्र हेलमेट पहने हुए था, लेकिन वाहन की रफ्तार और टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सुरक्षा साधन भी जान नहीं बचा सके। प्रभारी निरीक्षक अपराध रामचंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



