Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsबहराइच। पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड बहराइच के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य...

बहराइच। पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड बहराइच के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एवं ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन !

बहराइच आसाम चौराहा गल्ला मंडी निकट शिवम धर्म कांटा बहराइच द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष में एवं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित भक्त तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया | स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी संगठन के पदाधिकारी गणों ने केक काटकर खुशी व्यक्त किया तथा संगठन के पत्रकारों ने दस बिन्दुओं :- पर चर्चा किया

  1. पत्रकार सुरक्षा कानून बिल पास कराया जाए।
  2. पत्रकारो के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा का प्रावधान हो।
  3. पत्रकारो को बस रेलवे हवाई यात्राये निःशुल्क दी जाये।
  4. पत्रकारो पर जगह-जगह हो रहे फर्जी मुकदमें वापस लिये जाए।
  5. पत्रकारों पर जगह-जगह हमलो में तुरंत कार्यवाही हो और आरोपियों को जेल भेजा जाए।
  6. पत्रकारों को मासिक भत्ता लागू किया जाए।
  7. पत्रकारों का टोल टैक्स माफ किया जाए।
  8. पत्रकारों को सरकारी नौकरी में वरीयता दे जाए।
  9. सरकार की ओर से पत्रकारों का 5000000 का बीमा किया जाए।
  10. पत्रकारों के ऊपर बिना जाँच के फर्जी मुकदमें ना लिखें जाएं जिस तरह सरकारी कर्मचारी के साथ घटना घटती है तो उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है उसी तरह पत्रकारों के साथ घटना घटने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए , पर अपनी मांग सरकार से किया। जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि हम सभी लोगों को एकजुट होकर रहना चाहिए तथा संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें संगठन पत्रकारों के हित में हमेशा खड़ा रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,अनूप कुमार मिश्रा, अहमद हुसैन, राकेश कुमार राव, शास्त्र तिवारी, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर गुप्ता ,मुकेश टंडन, अरुण कुमार सिंह ,उदल कुमार ,गनेश प्रसाद , धनीराम यादव, रीता देवी, रोहित कुमार, गुलशन अवस्थी, ममता पांडेय, पारसनाथ शुक्ला, रविन्द्र कुमार, संजय सिंह,असलम खान, मनोज कुमार गुप्ता सहित संगठन के सभी पदाधिकारी गण एवं संगठन से जुड़े हुए नए पदाधिकारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments