देवरिया,, पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना बरियारपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मठिया मोड़ के पास से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर तीन गोवंशीय पशुओं और एक पिकअप वाहन (संख्या UP53 LT0920) को बरामद किया। इस दौरान बरियारपुर थाना प्रभारी त्रिवेन्द्र कुमार मौर्य, समेत उ0नि0 दीपचन्द चौधरी, उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह यादव, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 दीपक कुमार, का0 रविकान्त राजभर, का0 अखिलेश गुप्ता, का0 सुशील दीक्षित मौजूद रहे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव (19 वर्ष), निवासी साथीपार, पोस्ट छपिया, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर और सैय्यद नसीम पुत्र सूबी अली ( 61 वर्ष), निवासी बसंतपुर, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बरियारपुर में
मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।