नगर बढ़नी नगर पंचायत व्यास जी द्वारा ऐतिहासिक रामलीला मंचन कार्यक्रम 5 दिसंबर से प्रारंभ होकर 8 तारीख को रावण वध कार्यक्रम होगा यानी कि आज से रामलीला मंचन का शुभारंभ प्रभु श्री राम की झांकी निकालकर पूरे नगर भ्रमण नेपाल तक होगा जिसकी आयोजन रामलीला समिति के प्रबंधक भानु प्रताप सिंह ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप में कराया जाएगा जो दूर से आए हुए व्यास जी द्वारा मधुर वाणी का चौपाई जो की सचित्र वर्णन करते हुए अपनी मधुर वाणी में प्रभु श्री राम की लीला को करवाते हैं इसको देखने के लिए अगल-बगल गांव से फेफड़े संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचते हैं साइन 7:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक प्रभु श्री राम की लीला कार्यक्रम होता है कार्यक्रम के व्यवस्थापक में मनोज पांडे हर वर्ष रामलीला कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरे नगर में भ्रमण करते हुए हिंदू जनमानस से सहयोग लेकर लोगों का निमंत्रण कार्यक्रम देते हैं कार्यक्रम के सहयोगी सर्वण श्रीवास्तव प्रियांशु गुप्ता उमाशंकर गोड भोला अग्रहरि भैरव मुनीब राम लीला समिति की कमेटी सदस्य लोगों का विशेष सहयोग रहता है व्यास जी अब अपनी मधुर चौपाई को श्री राम जी कथा को वर्णन जब करते हैं सभी लोगों को आंखों में आंसू आ जाती है
इस भाव विभोर को देखने के लिए श्री राम के वनवास से लेकर लंका दहन को देखकर अयोध्या नगरी वापसी करलो कर लोगों में प्रभु श्री राम के चरित्र को याद करते हुए इस रामलीला कार्यक्रम को हर वर्ष इंतजार करते हैं अभी रामलीला संपूर्ण से बन नहीं पाया इसके प्रयास में भानु प्रताप सिंह ने कहा जल्दी रावण मंच से लेकर राम दरबार रामलीला की बाउंड्री कार्यक्रम के उपरांत बैठक कर कराया जाएगा अभी नगर पंचायत रामलीला का मुकदमा के कारण पूर्ण रूप से रामलीला मैदान की बाउंड्री नहीं हो पाया है हिंदू जनमानस का आशा है की रामलीला मैदान की बाउंड्री बढ़नी नगर का प्रतिष्ठित रामलीला मैदान एक ऐतिहासिक रामलीला मैदान बनकर तैयार हो इस प्रयास में हिंदू जनमानस की काफी आशा और विश्वास है