आगामी बकरीद त्यौहार को देखते हुए पुलिस चौकी बढ़नी पर आयोजित शान्ति कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शान्ति व सौहार्द के साथ त्यौहार मनायें। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी बढ़नी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि आप सभी मिल जुलकर त्यौहार मनायें। सौहार्द बिगाड़ने वालों को सख्त कार्रवाई होगी चौकी प्रभारी ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनायें। एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें, जिससे आपसी सौहार्द बना रहे। लोगों ने कस्बे में त्यौहार के दिन सफाई कार्य व्यवस्थित कराये जाने की बात कही, जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी प्रभारी ने नगर पंचायत कर्मियों को सूचित किया। इस दौरान सभासद रजीउद्दीन, निजाम अहमद, मो0 इब्राहीम, वसीम खान, निसार अहमद, गुलाम गौस इदरीसी, पूर्व प्रधान जमील अहमद, कांग्रेसी नेता इश्तियाक अहमद, गणेश अग्रहरि, आशीष राज, हेमन्त अग्रहरि, महेंद्र कश्यप गणेश अग्रहरि, पंकज चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।