बंगरा झांसी। सावन मास के दूसरे सोमवार को शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकले ग्राम बांसार के कांवडयात्री अलग अलग टोली लेकर ओरछा राम राजा की नगरी पहुंचे थे जहा से निकली गंगा जी के कंचन घाट से पवित्र जल भरकर अपने धाम के लिए प्रस्थान हुए एक टोली में लगभग 20 लोग शामिल थे जो डाक कांवड़ दौड़ते हुए लाय और दूसरी टोली 25 लोगों की जिसमे उन्होंने 51 लीटर जल कलशों में भरकर लाय और वहीं कुछ लोग अपने साथ छोटी छोटी कांवड़ लेके आए वहीं कांवडयात्रा में डीजे पर भक्तिमय गानों का गुणगान और भोले के जयकारों से पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया और बटेश्वर नाथ आश्रम पर शिव जी की पूजा आराधना कर जलाभिषेक किया और प्रसाद वितरण कर यात्रा को सफल बनाया कांवड़ यात्रा में युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला इस मौके पर गांव के वरिष्ठ नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कांवड़ यात्रियों को उनकी यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी