Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeउ0प्र0देवरियाबच्चों को जरूर पिलाये पोलियो की खुराक:डीएम !

बच्चों को जरूर पिलाये पोलियो की खुराक:डीएम !

8 दिसंबर को बूथ डे, 1769 बूथ पर पिलायी जाएगी पोलियो की दवा

0-5 आयु वर्ग के पांच लाख बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

देवरिया,, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पल्स पोलियो अभियान के लिए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा जिले में 8 से 16 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत जिले में पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान के पहले दिन 8 दिसंबर को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे कुछ देशों में पोलियो अब भी है। लिहाजा इसके फिर से लौटने की आशंका बनी रहती है। इसी वजह से पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी हालत में इसे अपने देश में पुनः न लौटने दिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न होने दें और अपने 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाये। डीएम ने कहा कि दो बूंद पोलियो की खुराक हर साल पिलाये जिससे देश को पोलियो पर मिली जीत बरकरार रह सके। डीएम ने कहा कि पहले दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहने वाले बच्चों को अगले दिन से घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि अभियान के दौरान करीब पांच लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी । अभियान के संचालन के लिये कुल 1769 बूथ बनाये गये है। इसी प्रकार 115 ट्रांजिट बूथ और 45 मोबाइल टीमें भी बनाई गई है। सुपरविजन के लिए 326 सुपरवाइजरों की डयूटी लगाई गई है। अभियान के दौरान जिले के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके सिन्हा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, डीपीएम पूनम, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित अन्य विभाग के लोग मौजद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular