घाटमपुर – पतारा कस्बे के निवासी राधे श्याम पाल पुत्र स्व सीताराम पाल अपने बकरे का रख रखाव कर रहे थे तभी उन्हें बकरे की पीठ में कुछ अजीब सा पैटर्न समझ में आया काफी देर तक उन्होंने पढ़ने की कोशिश की पर उन्हें समझ नहीं आया ।उसके उपरांत पतारा मस्जिद के मौलवी मंजूर हाफिज को बुलाया गया और बकरे को दिखवाया गया मौलवी मंजूर ने बताया कि बकरे की पीठ पर साफ साफ उर्दू में अल्लाह लिखा है । जिसे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है । आगे उन्होंने बताया कि ऐसा होना बहुत दुर्लभ हजारों में कही एक दो बार ऐसा देखने को मिलता है। फिलहाल इलाके के लोग बकरे को देखने के लिए आते रहे और लोगों के बीच दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा