आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों पर बुधवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दुधारा, महुली, बेलहरकला, मेंहदावल व धर्मसिंहवा थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें संपन्न हुईं।
बैठक के दौरान स्थानीय धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की उपस्थिति में त्योहार के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों ने सभी उपस्थित लोगों से शांति, भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
थाना प्रभारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ या धार्मिक भावना को आहत करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया कि वे किसी भी संदिग्ध या आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहार को आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
बैठकों के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि बकरीद के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी