सीडीओ जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा की गई। उपनिदेशक कृषि डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि किसानों के भूलेख को एक जगह संकलित करके फार्मर रजिस्ट्री अभियान द्वारा गोल्डन कार्ड बनाया जाना है इसमें किसान के नाम से उपलब्ध खतौनी गोल्ड कार्ड पर अंकित होगी जिससे किसान को फसल ऋण धान गेहूं की बिक्री उद्यान पशुपालन आदि योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी गांव में कैंप लगाकर किसान सहायक पंचायत सहायक एवं लेखपाल किसानों के फॉर्म रजिस्ट्री का कार्य करेंगे।जिले में इस अभियान के तहत अभी तक 416 गोल्डन कार्ड तैयार हुए हैं। वही सीडीओ ने सभी एसडीएम तहसीलदार वीडियो को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।