कैसरगंज, बहराइच |
रचनात्मक अभियान की मासिक श्रृंखला के अंतर्गत इस रविवार को जिला अध्यक्ष फिरोज हैदर के नेतृत्व में कैसरगंज स्थित स्व. ठाकुर हुकुम सिंह चिकित्सालय परिसर में भव्य सफाई सेवा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में स्वच्छता और सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पूरे अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। दोपहर 12 बजे आरंभ हुए इस आयोजन में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।
फिरोज हैदर ने नेतृत्व करते हुए कहा, “स्वच्छता अभियान केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि यह सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया है। जब संगठन और समाज एक साथ आएं, तो हर परिवर्तन संभव है।”
इस अवसर पर प्रान्त महासचिव रजत चौरसिया, बस्ती प्रभारी अनुज पाठक, श्रावस्ती प्रभारी अरुण सिंह, कैसरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश मौर्या, सिपाही लाल, तौहीद आलम कैसरगंज बौद्ध प्रांत सह प्रभारी उत्तर प्रदेश, एडवोकेट सलमान, और हसीब उस्मानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रजत चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा, “सेवा, संगठन की आत्मा है और ऐसे अभियान समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं।”
अनुज पाठक ने कहा, “कार्यकर्ताओं का समर्पण इस बात का संकेत है कि हम सब मिलकर समाज को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम में जिला कमेटी व विभिन्न प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि हर माह इसी तरह रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज में सेवा व स्वच्छता का संदेश पहुँचाया जाएगा।