देवरिया,, जिले के बसंतपुर स्थित श्री प्रकाश संस्कृत महाविद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अवध बिहारी तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर ऐसे आरोपित शिक्षकों का वेतन भुगतान तत्काल स्थगित करने की मांग की है, जिनकी नियुक्ति पुलिस जांच में फर्जी पाए जाने के बाद न्यायालय में भी विचाराधीन है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि महाविद्यालय के कई शिक्षकों जैसे गणेश दत्त, करुणापति, गोपाल, सच्चीदानन्द, पौहारीशरण आदि पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने का आरोप है। इस संबंध में थाना गौरीबाजार में एफआईआर संख्या 502/24 दर्ज की गई है। पुलिस जांच में फर्जीवाड़ा प्रमाणित होने के बाद न्यायालय ने 4 जुलाई 2025 को सभी आरोपितों को तलब किया है।
शिकायतकर्ता अवध बिहारी तिवारी का कहना है कि सरकार का धन इन फर्जी नियुक्तियों पर व्यर्थ जा रहा है, जिससे राज्य को आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होंने ऐसे शिक्षकों के वेतन भुगतान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है ताकि सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जा सके और न्यायिक प्रक्रिया को सही दिशा मिल सके। शिकायतकर्ता ने इस मामले में
मुख्यमंत्री समेत संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर,उप शिक्षा निदेशक गोरखपुर मण्डल, जिलाधिकारी देवरिया को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।