औरैया नगर पंचायत फफूंद के गोविंदगंज तरीन वार्ड में पुराने सरकारी अस्पताल के प्रांगण में शनिवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ नगर पंचायत फफूंद के अध्यक्ष मुहम्मद अनवर कुरैशी और गोविंदगंज सभासद प्रतिनिधि/सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ राईन ने फीता काटकर किया।
शिविर में लगभग 500 मरीजों ने स्वास्थ्य जाँच का लाभ उठाया। यहाँ रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (शुगर), और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जाँच के साथ-साथ स्पॉटम टेस्ट किए गए। इसके अतिरिक्त, मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं, जिससे जरूरतमंद लोगों को तत्काल राहत मिली। सीएचसी दिबियापुर के अधीक्षक डॉ. विजय आनंद के कुशल नेतृत्व में चिकित्सक दल, जिसमें डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. रजनी, डॉ. दिव्या सिंह, डॉ. पल्लवी, डॉ. शिवानी दीप, फार्मासिस्ट सतेंद्र पांडेय, और रामपाल शामिल थे, ने मरीजों की जाँच की और उन्हें व्यक्तिगत स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया।
इस अवसर पर सभासद मुईनुद्दीन राईन, सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ राईन,पूर्व सभासद हसन रजा, प्रधान वसीम कुरैशी की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामय बनाया। इन सभी ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में उमड़ी स्थानीय निवासियों की भारी भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में ऐसी स्वास्थ्य पहलों की कितनी आवश्यकता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष मुहम्मद अनवर कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा,up हमारा संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ निःशुल्क पहुँचें। यह शिविर न केवल चिकित्सा जाँच का माध्यम है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का भी एक प्रभावी मंच है।” वहीं, आसिफ राईन ने जोर देकर कहा, गरीब और जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करना हमारा नैतिक दायित्व है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतरता देंगे।”
यह स्वास्थ्य शिविर न केवल चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक बना। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और माँग की कि भविष्य में नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएँ। इस दौरान मानवेंद्र सिंह पोरवाल, सभासद प्रतिनिधि ओम बाबू तिवारी,गौरव राजपूत,अशोक राजपूत, अकील खान,शब्बीर कुरैशी,छोटा यादव,राजीव कुमार अन्य सभी सभासद गणमान्य लोग मौजूद रहे।