औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुंदरीपुर में गुरुवार सुबह एक विवाहिता का शव फंदे पर मिला। जानकारी पर आए मायके पक्ष के लोगों हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुंदरीपुर निवासी शिवम की शादी एक साल पहले कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के दबौली निवासी अंजलि 21 के साथ हुई थी। वर्तमान में शिवम गुजरात के राजकोट में प्राइवेट नौकरी कर रहा है। पत्नी अंजलि ससुरालीजन के साथ ससुराल में रह रही थी। अंजलि के कमरे से बाहर न निकलने पर ससुर शिवनाथ उसे बुलाने पहुंचे। कमरा न खुलने व जवाब न मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो बहू का शव फंदे पर मिला। अनहोनी पर परिजन रोने लगे। घटना की जानकारी पर आए मृतका के पिता रामबाबू व मायके पक्ष के लोगों ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। मौके पर पहुंचे एसआई हरीश यादव ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मायके पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।