Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsप्रोफेसर सुमन मौर्य का हुआ स्वागत ।

प्रोफेसर सुमन मौर्य का हुआ स्वागत ।

देवरिया,,भाटपार रानी आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के डॉ. सुमन प्रसाद मौर्य, प्रोफेसर (मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन), 62 वर्ष की अधिवर्षता पूर्ण होने एवं सत्रास लाभ के बाद 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने के पश्चात् पहली बार अपने गाँव मल्हनी पहुँचने पर परिवार ए्वं जनप्रतिनिधियों द्वारा बैण्डबाजा, फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। ज्ञात हो कि प्रो. सुमन दिल्ली ,हरियाणा, तमिलनाडु में स्थापित उच्च शिक्षा संस्थानों/ विश्वविद्यालयों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में सन् 1987 से जून 2025 तक 37 वर्षो की सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर कार्यरत रही है जिसमें प्रमुख पद डीन होम साइंस, डीन पी.जी.एस., अध्यक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम, हास्टल वार्डन, अनुशासन समिति के सदस्य, शिक्षा नीति, एच.डी.एफ.एस विभागाध्यक्ष, टेक्सटाइल और परिधान डिजाइन विभागाध्यक्ष , गृह विज्ञान समन्वयक आदि रही। सेवा के दौरान स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.एच.डी छात्रों को शिक्षण के साथ साथ 20 स्नातकोत्तर, 2 पी.एच.डी.छात्र/ छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

इनके द्वारा पढ़ाये हुए छात्र/ छात्राएं विभिन्न संस्थानों में वैज्ञानिक, प्रोफेसर, विषय वस्तु विशेषज्ञ , अध्यापक,मुख्य सेविका आदि के पदों पर कार्यरत है। प्रकाशन में मुख्य रूप से शोध पत्र- 45, पुस्तक/पुस्तक अध्याय/मैनुअल -20, प्रचलित लेख/ तकनीकी बुलेटिन -50 आदि प्रकाशित है। इन्हें यू.जी.सी./ आईसीएआर फैलोशिप, पुरस्कार, सम्मान आदि 15 प्राप्त है। 14 विभिन्न सोसायटी, एशोसिएशन की सदस्य है। प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास (प्रसार्ड) ट्रस्ट मल्हनी, भाटपार रानी देवरिया की मुख्य ट्रस्टी है। इन्होंने ट्रस्ट भवन का निर्माण कराया है। अपने पति के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर अपने अनुभवों से ट्रस्ट के माध्यम से ग्रामीण, कृषि एवं सामुदायिक विकास में विशेष कर बच्चों एवं महिलाओं के कुपोषण एवं शिक्षा संशक्तिकरण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। प्रो .सुमन सायं निज आवास /प्रसार्ड ट्रस्ट भवन महुआवारी मेला (मल्हना)आवास पर अपने पति प्रो. रवि प्रकाश मौर्य के साथ पहुँचने पर परिवार की महिलाओं ने टीका, लगाकर आरती उतारी तथा माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। मिठाईयां बाटी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्रीमती सुमन अध्यापिका, तेतरी देवी, सीमा सिंह ,आरती सेवानिवृत्त सुरेश कुशवाहा, प्रदीप कुमार ,मोहन यादव मेजर , डा.विकास मौर्य ई.पुरुषोत्तम, चन्द्र प्रकाश, विनय आदि सपरिवार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments