Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0प्रशिक्षण कार्यों की गुणवत्ता की वृद्धि का बेहतर माध्यम होता है-अमरेश सिंह...

प्रशिक्षण कार्यों की गुणवत्ता की वृद्धि का बेहतर माध्यम होता है-अमरेश सिंह बबलू !

सलेमपुर के विकास खण्ड सभागार मे आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अन्तर्गत ग्राम प्रधानों,सचिवो एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के लिए आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यों की गुणवत्ता की वृद्धि का बेहतर माध्यम होता है प्रशिक्षण पश्चात ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत में सतत विकास के नौ लक्ष्यों पर काम करके अपने ग्राम पंचायत को विकास की ओर अग्रसर कर सकेंगे। डीपीआरसी कुशीनगर के प्रबंधक बृजेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों को मापने के लिए ग्राम पंचायत विकास सूचकांक सरकार का एक माध्यम है जिसके माध्यम से सरकार ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकती है और ग्राम पंचायत को उन्हें कार्यों के आधार पर पुरस्कृत भी करती है।
इसी निमित्त या प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें ग्राम प्रधानों को पीडीआई पोर्टल पर किन-किन सूचनाओं को अपलोड करना है इसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने सतत विकास के नौ लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें अपने द्वारा ली गई थिमो पर अगर बेहतर तरीके से काम करें तो निश्चित रूप में आने वाले समय में वह अपने गांव को एक विकसित तथा आदर्श ग्राम पंचायत बना सकेंगे।
प्रशिक्षक रविशंकर मिश्रा ने पीडीआई पोर्टल के संदर्भ में उपस्थित ग्राम प्रधानों को जानकारी प्रदान किया। वरिष्ठ प्रशिक्षक आशुतोष दुबे ने ग्राम पंचायत विकास योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि यदि पांचो चरणों से होकर के कार्य योजना का निर्माण होता है तो निश्चित रूप में एक बेहतर कार्य योजना का निर्माण होगा और सब की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कृष्णमुरारी पाण्डेय, आशिक खान,नन्दलाल चौहान, मनीष यादव, राजू पाण्डेय,अमरनाथ मिश्र, पंकज यादव, रामप्यारे यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments