बढ़नी नगर पंचायत में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव पर धूमधाम से जय श्री राम जय श्री राम करते हुए शोभायात्रा निकाला
रामनवमी के अवसर पर बढ़नी नगर में श्री राम जन्म उत्सव पर रामलीला मैदान में प्रभु के जन्म पर दिन में 12:00 बजे विधि विधान से पूजन एवं हवन हुआ रामलीला समिति के कार्यकर्ता द्वारा पूजन के उपरांत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता द्वारा शाम के समय पूरे नगर भ्रमण होते हुए प्रभु श्री राम का शोभा यात्रा निकाला बजरंग दल के चीते है अपने बल पर जीते हैं नारा लगाते हुए प्रभु श्री राम की झांकी जगह-जगह पूजन हुआ लोगों को प्रसाद वितरण हुआ गोला बाजार नेपाल बॉर्डर रोड होते हुए पड़ाव होते हुए बस स्टॉप तिराहा बड़े हनुमान जी के मंदिर जाकर कार्यकर्ताओं ने आरती किया कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में जिला प्रचारक विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संयोजक रामलीला समिति के भानु प्रताप सिंह सरवन कुमार श्रीवास्तव मनोज पांडे अजय यादव शिवाजी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा प्रभु श्री राम जी की पताका का को लहराते हुए जय श्री राम जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया ढेबरुआ पुलिस द्वारा प्रशासन की समुचित व्यवस्था लगाई लगा रहा आरएसएस के जिला संयोजक गोकुल चांद गोयल सीमा जागरण के अध्यक्ष सत्य प्रकाश धर द्विवेदी राम पाठक संघ के अजय जायसवाल प्रभु श्री राम की झांकी से गूंज उठा बढ़नी नगर पंचायत