मिश्रित सीतापुर / आज मिश्रित के मेला मैदान में एसपीए पब्लिक स्कूल व्दारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मिश्रित नगर के सम्मानित वयो वृद्ध श्री विनोद कुमार मिश्रा , स्वामी विनोदानंद जी ने फीता काटकर किया । इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रभात कुमार मिश्रा , अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला, ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । प्रतियोगिता के उद्घाटन पर विद्यालय के उपाध्यक्ष धीरज त्रिपाठी , पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र त्रिपाठी , पत्रकार आलोक त्रिवेदी व बबलू मिश्रा , विद्यालय के सचिव अनूप कुमार मिश्रा , डिप्टी डायरेक्टर रवि मिश्रा , उपाध्यक्ष श्रीमती रामा मिश्रा , प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा , समस्त स्टाफ व नैमिष क्षेत्र से एस एस जी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं, वहां के प्रबंधक योगेंद्र यादव व अभिभावक उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया इसके बाद बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं आरंभ हुई, जिसमें कैरम, चेस, ऊंची कूद लंबी कूद, कबड्डी, रंगोली, तथा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बच्चों ने बड़े हर्ष के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 14 नवंबर तक चलेगी 14 नवंबर को बालमेले के साथ प्रतियोगिता का समांपन किया जाएगा। प्रभात वेलफेयर सोसाइटी प्रति वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करती चली आ रही है।