देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत समस्त आय वर्ग के 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का 11/11/2024 से निकटवर्ती आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पीएचसी एवं सीएचसी में आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनेगा। इस कार्ड से वृद्धजन 5 लाख रुपये का इलाज निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान आयुष्मान वय वंदना शिविर भी आयोजित किये जायेंगे, जिसमें वृद्धजनों का निःशुल्क शुगर टेस्ट, बीपी, मोतियाबिंद की जांच की जाएगी। मेहड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में दिनांक 9 नवंबर को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल इस अभियान का शुभारंभ करेंगी।