भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सभी संबंधित अधिकारी निष्ठा और समयबद्धता के साथ पारदर्शिता पूर्वक करायें कार्य संपन्न।
औरैया जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों /योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्या/ शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में गंभीरता बरतते हुए स्वयं संज्ञान लेकर संतुष्टि प्रतिशत 70 प्रतिशत तक सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने सीडीपीओ औरैया द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन न करने पर वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के संचालित कार्यक्रम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा रुचि न लेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करते हुए वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को एकत्रित किए जाने के लिए ग्राम पंचायत में डुगडुगी /मुनादी कराते हुए पंचायत भवन पर बीएलओ के साथ-साथ सहयोगी के रूप में तैनात वालंटियर इस कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराये और कार्य की समीक्षा उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी सतत रूप से करते रहें। उन्होंने ग्राम पंचायत में मुनादी /डुगडुगी पिटवाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी ग्राम पंचायत इस कार्य से छूटने न पाए जिससे शत-प्रतिशत लोग गणना प्रपत्र के साथ पंचायत घर पर पहुंचकर गणना प्रपत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियां पूर्ण करते हुए जमा करें जिससे कार्य में विलंब न हो और जमा होने वाले गणना प्रपत्र पूर्व व स्पष्ट प्रविष्टियों के साथ एकत्रित/ जमा किए जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों के कार्मिक /वालंटियर सहयोगी के रूप में बूथवार तैनात किए गए हैं उनकी उपस्थिति /कार्य की समीक्षा संबंधित विभागध्यक्ष करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई शिथिलता/ लापरवाही के लिए सभी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी



