Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0पुस्तक वितरण,रिपोर्टकार्ड और सेवानिवृत्ति शिक्षकों का किया गया सम्मान व विदाई समारोह...

पुस्तक वितरण,रिपोर्टकार्ड और सेवानिवृत्ति शिक्षकों का किया गया सम्मान व विदाई समारोह !

कंपोजिट विद्यालय तंबौर देहात में सेवानिवृत्ति शिक्षकों का किया गया विदाई और सम्मान समारोह साथ ही साथ नवीन सत्र 2025-26 का पुस्तक वितरण और 2024-25 का रिपोर्ट कार्ड वितरण भी किया गया। सेवानिवृत्ति शिक्षक ई.प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय तंबौर देहात के विजय प्रताप सिंह व प्राथमिक विद्यालय लखनीपुर के प्रधानाध्यापक जमुनासागर सिंह का एक साथ विदाई और सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सीतापुर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज कुमार वर्मा (झल्लर) रहे जिन्होंने सेवानिवृति शिक्षकों का सम्मान किया और पुस्तक वितरण साथ ही साथ रिपोर्ट कार्ड वितरण भी किया।

नीरज कुमार वर्मा (झल्लर) ने कहा कि हमारे गुरुजन सेवा से निवृत्ति हुए हैं न कि वह अपने से। हम गुरुजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं और गुरुजनों से नए शिक्षकों को सीख लेनी चाहिए कि अपने विद्यालय व विभाग की प्रगति कैसे की जाए और आपका विद्यालय कैसे अच्छा विद्यालय बन सके। कार्यक्रम के आयोजक कंपोजिट विद्यालय तंबौर देहात के प्रधानाध्यापक एस.पी.सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति शिक्षकों के व्यक्तित्व और कृतित्व के द्वारा विभाग में किये गये कार्यों से हमेशा जाना जाएगा और गुरुजनों के विचारों को हमेशा विद्यालय व विभाग की प्रगति के लिये हमेशा आत्मसात किया जायेगा। गुरुजनों का मार्गदर्शन हम नवीन शिक्षकों के लिये संजीवनी का कार्य करेगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार,वरिष्ठ शिक्षक संतोष सिंह,सुरेंद्र राजवंशी,सुशील पाण्डेय,रामकुमार वर्मा,वफाउल्लाह खान,राजेश वर्मा,ताज अहमद अंसारी,राम सिंह,अमित सिंह,श्रवण कुमार वर्मा,आशीष वर्मा,अजय प्रजापति,जमन सिंह मनोला,राम सिंह,प्रभात दीक्षित,संजय कुमार,विनोद रावत,रवि शुक्ला,संदीप शर्मा,श्रीराम,विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अवध नरेश सिंह,कमला कांत,अरविंद कुमार,कुलदीप दिनकर,रमेश चंद्र चौधरी,शिक्षा मित्र आराधना सिंह,अनुदेशक जीनत,मुकेश वर्मा,शराफत अली,रेनू राजपूत,हिमांशी राजपूत,रसोईया राम बेटी,संतोषा देवी,फुलझड़ी देवी,कुसुमा देवी सहित बच्चे और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments