देवरिया,के विकासखंड लार का मामला लार के इंदिरा नगर वार्ड के निवासी मनोज कुशवाहा के साथ एक गजब कहानी लेखपाल द्वारा रचा गया अपनी ही पुश्तैनी जमीन के लिए लेखपाल द्वारा मनोज कुशवाहा से पैसा मांगने पर न दिया गया तो लेखपाल और उनके पाटीदार और दबंग लोगों द्वारा मिलकर अपना जमीन छोड़ अपना चौहद्दी छोड़ मेरा मेरा खतौनी दिखाकर मेरा जमीन बेच दिए खरीदने वाला जब वहां ईट और बालू गिराया तो मनोज कुशवाहा को पता चला पता चलते ही वह मौके पर पहुंचकर काम को रोक दिया और इसी के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों और न्याय प्रिय जिला अधिकारी देवरिया से न्याय की गुहार लगते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यह दबंग लोग हैं !
जबरन हमारी जमीन कब्जा करना चाहते हैं इसलिए राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों से हमारा यह निवेदन है कि पेपर देख खतौनी देखकर हमारे साथ न्याय किया जाए नहीं तो दबंगों द्वारा यहां कुछ भी किया जा सकता है और राजस्व विभाग की जी लेखपाल द्वारा मेरी जमीन पर इतना बड़ा गंदा कदम उठाया गया है उसे जिला अधिकारी महोदय द्वारा सजा दिया जाए !