Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeMain Newsपुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 नफर शातिर लुटेरे...

पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 नफर शातिर लुटेरे खुफिया गिरफ्तार *-अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद तमंचा,02 जिन्दा कारतूस .315 बोर,01 अदद लेडीज पर्स 4000 रुपए (लूटे हुए) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद

                                        औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना फफूंद पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 मार्च 25 को थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 092/25 धारा 304 बनाम अज्ञात से संबन्धित अभियुक्त नीरज कुशवाहा को 01 अदद तमंचा,02 जिन्दा कारतूस .315 बोर ,01 अदद लेडीज पर्स 4,000 रुपए (लूटे हुए) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

. गत 25 मार्च 2025 को वादी राहुल पुत्र कमलेश बाबू निवासी सरांय बिहारीदास थाना फफूंद द्वारा तहरीर दी गयी कि वह 24 मार्च 2025 को अपनी पत्नी नेमा देवी के साथ कस्बा फफूंद आया था। वापस जाते समय पाता बाईपास के समीप एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मेरी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर भाग गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फफूंद पर अभियोग मु0अ0सं0 092/25 धारा 304 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना धारा 304 को धारा 309 (6) में तरमीम कर दिया गया था।जिसके क्रम में थाना फफूंद पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति/वाहन रात्रि चैकिंग के दौरान थानाक्षेत्र में लगी हुई थी। इस समय मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सरांय बिहारीदास के पास हुई लूट से सम्बन्धित अभियुक्त बाबरपुर रोड पर खडा है और कही लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को समय करीब 6.20 बजे बाबरपुर-फफूंद रोड स्थित शमशान स्थल से हिरासत में लिया गया तथा कब्जे से 01अदद तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद लेडीज पर्स 4,000 रुपए (लूटे हुए) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गयी। पूछताछ एवं बरामदी के आधार पर थाना फफूंद अभियोग मु0अ0सं0 112/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उपरोक्त अभियुक्त अपराध का तरीका- मोटर साइकिल पर सवार महिलाओं का पीछा करके उनके साथ लूट की घटना कारित करना।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नीरज कुशवाहा पुत्र उदय नारायण निवासी आनेपुर महेवा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र करीब 30 वर्ष। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी स्वाट टीम राजीव कुमार व उ0 नि0 प्रशांत सिंह मय टीम। प्रभारी निरीक्षक थाना फफूंद जय प्रकाश पाल मय हमराह रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments