👉क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में दैनिक जागरण संस्था द्वारा प्रशासनिक भवन पुलिस लाइन चुर्क में बाल संवाद का कार्यक्रम की गयी आयोजित-
👉स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा क्षेत्राधिकारी से साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों के बारे में सवाल पूछकर प्राप्त की गयी जानकारी-
👉 मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत उपस्थित छात्र/छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरूक-
आज दिनांक-13.11.2022 को पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र के प्रशासनिक भवन में क्षेत्राधिकारी राज सोनकर की उपस्थिति में दैनिक जागरण संस्था द्वारा बाल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के आर्यन पब्लिक स्कूल, संत कीनाराम विद्यालय, प्रकाश जीनियस स्कूल, पंडित विद्याधर इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्रओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर क्षेत्राधिकारी से साइबर क्राइम, महिला सम्बन्धी अपराध, बाल अपराध, लैगिंक उत्पीड़न सहित अन्य कानूनों के बारे में सवाल पूछकर जानकारी प्राप्त किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।