पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर संदीप कुमार मीणा द्वारा शुक्रवार को जनसुनवाई की गई जहां पर जिले के अलग अलग क्षेत्रों के लोग अपनी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे,तथा पुलिस अधीक्षक ने सबके बातों को सुना व सभी का त्वरित निस्तारण किया ।जन सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनसुनवाई को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने तथा जनता की समस्या व उनको सहायत पहुंचना हम सभी पुलिस कर्मियों का परम कर्तव्य है जिले की पुलिस जनमानस से मित्रवत व्यवहार बनाए और जिले में कानून व्यवस्था का अच्छर सह पालन हो ।शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया ।