Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsपीडीआई अंतर्गत ग्राम प्रधानों, सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत का प्रशिक्षण...

पीडीआई अंतर्गत ग्राम प्रधानों, सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत का प्रशिक्षण सम्पन्न !

देवरिया,,
देवरिया के संस्कृति मैरेज हाउस मे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायत विकास सूचकांक एवं स्थानीय सतत विकास लक्ष्य विषयक ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पं0 की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे विकास खण्ड भटनी, देवरिया सदर, भाटपाररानी, बनकटा एवं देसही देवरिया के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया रतन कुमार ने कहा कि पीडीआई पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायतो का आकलन किया जा सकता है तथा जिन क्षेत्रो मे ग्राम पंचायते पीछे रह गयी है उनमे सुधार किया जा सकता है।
ग्राम सभा की बैठकों के माध्यम से ग्राम पंचायते पीडीआई के विभिन्न मानको को सुगमता से क्रियान्वयन किया जा सकता है।
प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए डीपीआरसी प्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने कहा कि गाँवो के सतत विकास लक्ष्य पूरा करना है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना, विकास कार्यों का प्रभावी मूल्यांकन करना और सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय जरूरतों के अनुसार लागू करना है। और साथ ही प्रशिक्षण में स्वास्थ्य,शिक्षा, स्वच्छता,जल संरक्षण ,महिला सशक्तिकरण और ऊर्जा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है।
मुख्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने प्रशिक्षण में पीडीआई और एलएसडीजी के अंतर्गत सुशासन एवं आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाले गांव बनाने पर विस्तृत जानकारी दी ।उन्होंने गांवों के विकास के लिए आवश्यक कदम और योजनाओं के बारे में बताया।
प्रशिक्षक आशुतोष दूबे ने स्वच्छ एवं हरित गांव बनाने के संदर्भ मे जानकारी दी।
प्रशिक्षक आलोक तिवारी, अजय दूबे, विभा पाण्डेय, प्रदीप मणि,अजय कुमार,विनय कुमार ने सतत विकास के 9 लक्ष्यों पर चर्चा की।
उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह,रविंद्र कुमार और अनवारुल हक के अलावा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments