विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी कंजा शरीफपुर में रविवार को प्रधान पद प्रत्याशी कुलदीप वर्मा द्वारा एक दिवसीय मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताते चलें कि लहरपुर क्षेत्र में कम समय में कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के उपरांत पुनः रविवार को चर्चित भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका मेला कमेटी द्वारा फूल मेलो से स्वागत किया गया साथ ही भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से मुलाकात की।साथ ही मंच के माध्यम से यह भी बताया की बिना भेद भाव के लहरपुर की जनता जनार्दन के लिए मैं हर समय अथक प्रयास करता रहूंगा, जिससे जनता जनार्दन का हर क्षेत्र में विकास हो सके।
इस अवसर पर मेला कमेटी सदस्य व, सीतापुर कार सैनी जिला अध्यक्ष छविराज सिंह , मनोज वर्मा,गोलू वर्मा, सर्वेश वर्मा,रवि वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, लक्की वर्मा, व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।