लार थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग सुतावर में एक पिकअप ने बाईक को टक्कर मार दिया जिससे बाईक पे सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई हैं। घायल युवकों को वहां के स्थानीय लोगों द्वारा लार सी.एच.सी. भेजा गया जहां एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए देवरिया मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। घायल युवक अमित कुमार राजभर पुत्र मुन्ना राजभर, रोहित कुमार राजभर पुत्र बीरबहादुर राजभर ग्राम सेलौर थाना गुठनी जिला सिवान के है।
जोकि अपने गांव से किसी कम से अमौना बाईक नम्बर BR 29 AW 0916 से जा रहे थे अभी ओ दोनों युवक यूपी के राम जानकी मार्ग के सूतवार गांव के पास पहुंचे थे कि उधर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप UP 50 DT 2210 जिसमें मछली लदा हुआ था ने बाईक में जोड़दार टक्कर मार दी और फरार होने लगा वहां के स्थानीय लोगों द्वारा मेहरौना चेक पोस्ट को तुरन्त अवगत कराया गया जिसके बाद प्रशासन ने गाड़ी सहित ड्राइवर को पकड़ लिया। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक को देवरिया मेडिकल कॉलेज से गोरखपुर को रेफर कर दिया गया था। चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इसकी जांच कर उचित करवाई कि जाएगी।