टहरौली ( झांसी ) पारीछा से टहरौली लिफ्ट कैनाल की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस योजना की मांग हेतु सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय ने नवागंतुक उपजिलाधिकारी गौरव आर्य को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में पानी की समस्याओं से अवगत कराया। 53 मांग की इस योजना से करीब सबा लाख आबादी लाभान्वित होगी। पूर्व में हरगोविंद कुशवाहा द्वारा यह मांग उठाई गई थी जिसके बाद वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा द्वारा देश संसद में इस योजना की मांग की गई, उनके द्वारा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल एवं प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भी उक्त योजना के सम्बंध में ज्ञापन दिया है। तहसील टहरौली क्षेत्र के असिंचित ग्रामों से भी पारीछा टहरौली लिफ्ट कैनाल की लगातार मांग की जा रही है।