औरैया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में साइनप्स सॉल्यूशंस प्र लि में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत स्वर्गीय गोविंद यादव की पत्नी प्रीति यादव निवासी औरैया को क्षेत्रीय प्रबंधक एम एस आलम ने साइनप्स सॉल्यूशंस प्रा लि दिल्ली के द्वारा भेजी गई रु 8 लाख की सहायता राशि की चेक सौंपी गई । सहायता राशि पाकर प्रीति यादव द्वारा कंपनी के एम डी शुभाशीष पटनायक, क्षे. प्र. एम एस आलम, स्टेट हेड मु आशिफ का आभार व्यक्त किया गया । बताते चले कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के FI PROJECT में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत गोविंद यादव का विगत दिनों हार्ट अटैक आ जाने सी निधन हो गया था । उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था । ऐसे में परिवार की आर्थिक स्तर पर मदद करने का बीड़ा साइनप्स सॉल्यूशंस प्रा लि ने उठाया । जिसके क्रम में आज शुक्रवार को रु 8 लाख की सहायता राशि की चेक गोविंद यादव की पत्नी को सौंपी गई । इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एम एस आलम, SSPL के स्टेट हेड मु आशिफ, DC अमित कुमार, अरमान व विमल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।