Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsपड़ोसी के घर पर बेटी का रिश्ता आने से नाखुश नामित युवकों...

पड़ोसी के घर पर बेटी का रिश्ता आने से नाखुश नामित युवकों ने बरपाया कहर

घर की छत से बरसाए ईट और पत्थर, किया चाकूओं से हमला

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नरायनपुर चौकी के अंतर्गत एक मामला सामने आया है। जहां दबंग पड़ोसियों ने पड़ोसी के घर पर हमला बोल दिया। हमले में महिला समेत दो अन्य घायल हुए हैं। मारपीट और तांडव का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक ओर खून से लथपथ महिला बचाव करते दिख रही है, तो दूसरी ओर ईंट पत्थर चलाने व घायल अवस्था में पड़े युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं जब इस पूरे मामले में जानकारी हांसिल की गई तो पता चला कि सारा विवाद पड़ोसियों के बीच का है। जहां एक युवती का रिश्ता आता है और दूसरी ओर पड़ोसी युवक उस रिश्ते में विध्न पैदा करते हैं। जानकारी देते हुए पीड़िता राधा ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में विवाद हुआ और करीब आधा दर्जन नामित युवक घर पर कहर बनकर टूट पड़े। बीच-बचाव में आए पिता व भाई भी जख्मी हुए हैं। फिलहाल पुलिस को समूची घटना की लिखित शिकायत दे दी गई है और पुलिस जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments