महोबा जिले में न्यायालय के आदेश के बाद भी तालाबों पर दमंगो का अतिक्रमण बना हुआ है तालाबों के चारों तरफ अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों से तालाब को भरने एवं खाली करने वाले निकासों को रोक दिया गया है जिससे तालाबों के अस्तित्व पर तो संकट बना ही है साथ ही जनता के लिए बड़ी समस्या भी उत्पन्न हो गई है कस्बा पनवाड़ी का काजीपुरा तालाब तीन दिन हुई तेज वर्षा के कारण उफान मारने लगा है | तालाब से पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नालियों का गंदा पानी कस्बे में रहने वाले पाठकपुरा मुहाल के ग्रामीणों के घरों में घुसने लगा है
इतना ही नहीं नालियों के पानी के साथ गंदगी युक्त कचरा एवं जीव जंतु भी मकान में प्रवेश कर रहे हैं पाठकपुरा से मैन बाजार का रास्ता जलमग्न हो गया है जिससे लोगों का निकलना बंद हो गया है जबकि समस्या उत्पन्न होने से पूर्व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नेता धीरज अनुरागी के द्वारा जिला अधिकारी को लिखित पत्र देकर अवगत कराया गया था कि तालाब पर कब्जा कर कुछ लोगों के द्वारा मकान बना लिए गए हैं जिससे पानी भरने और निकालने की समस्या उत्पन्न हो गई है साथ ही तालाब का क्षेत्रफल काम हो गया है जिसे तत्काल हटवाते हुए न्यायालय की मंशा के अनुसार जलाशयों को कब्जा मुक्त करने की मांग की गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया
तालाब में अधिक पानी भरने से उत्पन्न हुई समस्या से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है बतादे कि पूर्व में तैनात रहे तत्कालीन लेखपाल विजय सैनी के द्वारा तालाब से अतिक्रमण हटवाने की पहल की गई थी लेकिन नतीजा यह हुआ कि तालाब से अवैध अतिक्रमण तो नहीं हटा बल्कि अधिकारियों के द्वारा लेखपाल को ही हटा दिया था इसके बाद किसी भी कर्मचारी के द्वारा इस और मुड़कर नहीं देखा अब युवा समाजसेवी धीरज अनुरागी का कहना है कि यदि तालाब से शीघ्र अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई और वर्षा हुई तो तालाब में पानी बढ़ने पर कस्बे के हजारों परिवारों पर संकट बना हुआ है लेकिन विभाग इस और गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है धीरज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्या निस्तारण करवाने एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है
क्या कहते हैं ग्राम प्रधान
इस संबंध में ग्राम प्रधान संजय दुबे एवं पंचायत सचिव निर्देश पटेल का कहना है कि तालाब के चारों तरफ अवैध रूप से कब्जा होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है इस और जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ग्राम पंचायत की ओर से लोगों के घरों तक पहुंच रहे नालियों से पानी को कम करने के लिए रविवार से पम्प लगाकर तालाब में पानी कम कर जनता की हर समय समस्या निस्तारण का प्रयास ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है