सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग, मुस्तैद रहे शिक्षक
शनिवार को लार ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय लार में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट परीक्षा) का अभ्यास कराया गया। कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा साक्षात्कार के रूप में ली गई, उत्तर को ओएमआर शीट पर दर्ज किया गया।वहीं कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ओएमआर सीट पर हुई। बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं को इस ओर प्रेरित किया जाएगा। कंपोजिट विद्यालय लार के प्रभारी अनवार अहमद ने बताया कि परीक्षा में
बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना है। इसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की शीट अध्यापकों द्वारा और चार से आठ तक के बच्चों को खुद भरनी रहेगी। ओएमआरशीट भरने में छात्र कुछ गलती कर रहे हैं, उन्हें सही तरीका बताने के लिए शिक्षक उन्हें टिप्स दे रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक के छात्रों का निपुण असेसमेंट टेस्ट 18 नवंबर और कक्षा चार से आठ तक के छात्रों का 19 नवंबर को होगा। अभ्यास परीक्षा के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा, कुलदीप सिंह, कन्हैया पांडेय, राजेंद्र वर्मा , निकुंज तिवारी, ओम प्रकाश, चन्द्रभूषण तिवारी, असमा, मुशर्रतनगमा, पुष्पा यादव आदि शिक्षक और शिक्षकाएं मौजूद रही।