मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित में पुलिस कर्मियों के रहने हेतु निर्मित कराई जा रही इमांरत में अचानक शटरिंग टूट जाने के कारण दो व्यक्ति तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गए । जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी । दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था । आपको बता दें कि ग्राम काशीपुर मजरा उत्तरधौना निवासी मृतक शुशील कुमार की पत्नी अंजली ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि उनके पति काफी समय से शटरिंग लगाने का कार्य करते हैं । परंतु थाना परिसर में निर्मित कराई जा रही इमांरत की तीन मंजिला पर शटरिंग लगा रहे थे । शटरिंग अचानक टूट जाने के कारण वह नीचे गिर गए और उनकी मौके पर मौत हो गई थी । आज उनका शव पोस्ट मार्टम से आने के बाद सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित थे । और तहसील चौराहा पर शव रख कर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास करने लगे । परन्तु यहां पर तैनात कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव के हिटलरशाही फरमान ने उन्हे पुलिस फोर्स के साछ जबरन खदेड़ कर भगा दिया । उसके बाद वह अपने गांव काशी पुर मोड़ के पास सिधौली रोड के किनारे मृतक का शव लेकर खड़े हो गए । और रोड जाम करने का प्रयास करने लगे । परन्तु कोतवाल को जानकारी होने पर उन्होने वहां भी भारी पुलिस फोर्स भेज कर ग्रामीणों पर दबाव बनाया । और उनको शव का अंतिम संस्कार करने पर मजबूर कर दिया । इस सम्बंध में जब कोतवाल से बीत की गई तो उन्होने बताया कि एसडीएम से बात करके मृतक के परिवार को शासकीय सहायता राशि दिलवाई जाएगी ।