Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0सीतापुरनिर्मित कराई जा रही इमांरत में अचानक शटरिंग टूट जाने के कारण...

निर्मित कराई जा रही इमांरत में अचानक शटरिंग टूट जाने के कारण दो व्यक्ति तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गए ।

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित में पुलिस कर्मियों के रहने हेतु निर्मित कराई जा रही इमांरत में अचानक शटरिंग टूट जाने के कारण दो व्यक्ति तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गए । जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी । दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था । आपको बता दें कि ग्राम काशीपुर मजरा उत्तरधौना निवासी मृतक शुशील कुमार की पत्नी अंजली ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि उनके पति काफी समय से शटरिंग लगाने का कार्य करते हैं । परंतु थाना परिसर में निर्मित कराई जा रही इमांरत की तीन मंजिला पर शटरिंग लगा रहे थे । शटरिंग अचानक टूट जाने के कारण वह नीचे गिर गए और उनकी मौके पर मौत हो गई थी । आज उनका शव पोस्ट मार्टम से आने के बाद सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित थे । और तहसील चौराहा पर शव रख कर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास करने लगे । परन्तु यहां पर तैनात कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव के हिटलरशाही फरमान ने उन्हे पुलिस फोर्स के साछ जबरन खदेड़ कर भगा दिया । उसके बाद वह अपने गांव काशी पुर मोड़ के पास सिधौली रोड के किनारे मृतक का शव लेकर खड़े हो गए । और रोड जाम करने का प्रयास करने लगे । परन्तु कोतवाल को जानकारी होने पर उन्होने वहां भी भारी पुलिस फोर्स भेज कर ग्रामीणों पर दबाव बनाया । और उनको शव का अंतिम संस्कार करने पर मजबूर कर दिया । इस सम्बंध में जब कोतवाल से बीत की गई तो उन्होने बताया कि एसडीएम से बात करके मृतक के परिवार को शासकीय सहायता राशि दिलवाई जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments