जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- नगर इकाई ने निजी स्कूलों में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। एबीवीपी ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूलों में शिक्षा के व्यवसायीकरण का मुद्दा उठाया है ! विभिन्न स्कूलों में अलग-अलग किताबें और पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्कूल के शिक्षक छात्रों को अपनी कोचिंग में पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं। छात्रों को कोचिंग न जाने पर फेल करने की धमकी दी जाती है। फीस निर्धारण के मानकों पर सवाल उठाए हैं, नगर मंत्री कृष्णा बाजपेई ने किताबों की बिक्री चुनिंदा दुकानों तक सीमित की जा रही है और शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत मुफ्त शिक्षा का प्रावधान लागू नहीं किया जा रहा है।
स्कूल हर साल नया प्रवेश शुल्क भी वसूल रहे हैं। एबीवीपी ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। जल्द से जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पिछले 75 वर्षों से छात्र हितों के लिए कार्यरत एबीवीपी की यह पहल शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक कदम है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राहुल राजावत , नगर मंत्री कृष्णा बाजपेई , डेविड , उत्कर्ष शुक्ला , यश , राजवीर , अंशु , दीपक समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।