Thursday, August 28, 2025
spot_img
Homeउ0प्र0नल मरम्मत,रिबोर तीन लाख खर्च हुई रकम कहां हो गई हजम !

नल मरम्मत,रिबोर तीन लाख खर्च हुई रकम कहां हो गई हजम !

पहला सीतापुर

विकास खंड पहला के खंड विकास अधिकारी की सुस्ती के कारण प्रधान और सचिवों को निडर बना रही है। पहला ब्लाक क्षेत्र के कबरा में विकास कार्यों के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। कुछ ही महीनों में तीन लाख से अधिक धनराशि नल रिबोर,नल मरम्मत कार्य जैसे कार्यों के लिए खर्च कर दी गई है। लेकिन इस ग्राम पंचायत में कयी हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हैं। और जो चल भी रहें हैं उनमें सही और स्वच्छ पानी नहीं आ रहा है।जब ऐसा हो तो ग्राम प्रधान की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह तो उठता ही है। विकास कार्यों के लिए दी गई धनराशि को निडर होकर दुरुपयोग किया जा रहा है। पेयजल योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को सुविधाएं मिल सके इसलिए सरकार द्वारा नल रिबोर नल मरम्मत कार्य करवाए गए। लेकिन सरकारी धनराशि को सही उपयोग में ना लाकर बंदरबांट किया गया ।

इन कार्य के नाम पर वित्तीय वर्ष के अंदर ही तीन लाख से अधिक धनराशि खर्च कर दी गई । इसके बावजूद भी स्थिति कागजों के विपरीत दिखाई दे रही है।रामजीवन पुत्र प्यारेलाल कबरा, गुरु सरन कबरी, शंकर नट पुरवा के घर के सामने नल काफी समय से मरम्मत कार्य के लिए आंसू बहा रहा है। लेकिन मजाल है कि सरकार के द्वारा दी गई धनराशि को खर्च करने के बाद भी ग्राम प्रधान ने सरकारी हैंडपंप को मरम्मत करवाने के लिए एक बार भी सोचा हों। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से नल मरम्मत कार्य के लिए बोल बोल कर थक चुके हैं लेकिन मरम्मत कार्य के जगह पर बार बार मायूसी ही हाथ लगती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments