विभिन्न प्रदेशों के विद्यार्थियों को कैरियर तय करने में मदद करेगा फाउंडेशन
सलेमपुर। नमस्कार फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करियर गाइडेंस प्रोगाम-2024 का आयोजन किया जा रहा है, जो 19 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के देवरिया से प्रारंभ होकर 22 जनवरी 2025 को आगरा में संपन्न होगा। यह करियर गाइडेंस प्रोगाम उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में आयोजित होगा, जिसमें छात्रों को प्रत्यक्ष व आभासी माध्यम से विविध क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा स्पेशल क्लास, मेंटरशिप प्रोग्राम, टेलिफोनिक वार्ता और यूट्यूब लेक्चर आदि के माध्यम से करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के सलेमपुर, देवरिया स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल से किया गया, जहां छात्रों को संबोधित करते हुए नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने कहा कि आज के समय में शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विविध प्रकार के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। विद्यार्थी यह समझने में समर्थ नहीं होता है कि उसे किस पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए और किस क्षेत्र में उसे अपना करियर बनाना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए नमस्कार फाउंडेशन द्वारा विभिन्न राज्यों के 12वीं के विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष व आभासी माध्यमों से उनके रुचि अनुसार समाज के विभिन्न क्षेत्रों से परिचित कराया जाएगा। इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि, प्रबंधन, मीडिया, कला, जैसे तमाम क्षेत्र हैं जिसमें विद्यार्थी अपना करियर बना सकता है, लेकिन विद्यार्थी उचित मार्गदर्शन के आभाव में अपनी रुचि के क्षेत्र में करियर नहीं बना पाता है।
सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजेंद्र शुक्ला ने कहा कि नमस्कार फाउंडेशन की इस पहल से निश्चित रूप से 12वीं के विद्यार्थियों के स्वप्न को पंख मिलेगा। उन्हें अपनी रुचि और उस क्षेत्र के भविष्य को देखते हुए कैरियर तय करने में मदद मिलेगी।रणधीरा गेमिंग जोन के संचालक शुभम त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को उद्यमिता संबंधित विषय पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य नौकरी पाना नहीं होना चाहिए, हम उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़कर स्वरोजगार को भी अपना सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन भृगेंद्र कुमार सिंह और आभार ज्ञापन गोपाल त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर नितिन मिश्र, मोहित पांडेय, सुमित मिश्र,गंगेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।