संसद के चालू शीतकालीन सत्र के 13वें दिन राज्यसभा में सभापति के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर टकराव से कार्यवाही बाधित रही. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कल्याण बनर्जी की एक टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ. आज क्या होगा? ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज 14वां दिन हैं. एक दिन पहले सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर टकराव के कारण राज्यसभा नहीं चल सकी थी. वहीं, लोकसभा में जारी गतिरोध दूर हुआ और कार्यवाही पटरी पर लौटी ही थी कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के कारण सदन स्थगित हो गया था.