मेंहदावल नगर पंचायत में सभासद तथा नगर अध्यक्ष के बीच की लड़ाई बृहस्पति वार को एक नया मोड ले लिया अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश निषाद ने बताया कि ये जो हंगामा और धरना प्रदर्शन सभासदों ने किया है यह कोई बोर्ड की बैठक की वजह से नहीं हुई है ! सभासदो को अध्यक्ष द्वारा समझाए जाने पर हुआ है |
पीएम आवास योजना में जनता द्वारा 2 हजार से लेकर 10 हजार तक सभासद लोग वसूली करते हैं..!
नगर पंचायत के कई वार्डो से शिकायत मिलने पर जब दी थी हिदायत तो सभासद नाराज हो गए।
अध्यक्ष लक्ष्मी निषाद ने सभासदों से कहा कि – आप सबको मैं समझा रही हूँ, आप सबकी नही चल पायेगी कालाबाजारी, किसी की मुझे अब शिकायत मिलेगी दोबारा तो मैं उसके खिलाफ जाँच कराऊंगी और उस पर कानूनी कार्यवाही करने का भी काम करुँगी।
एक सप्ताह में ही होगी पुनः बोर्ड की बैठक होगी।उक्त बातों को नगर पंचायत मेंहदावल अध्यक्ष तथा प्रतिनिधि ने कही।