संत कबीर नगर बघौली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह जी अपने भतीजे शमशेर सिंह पुत्र श्री नागेंद्र सिंह ग्राम व पोस्ट घेचुआ परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से अपने लड़के की शादी मधुबन नगर पंचायत श्री अवध सिंगर मैरिज हाल मे बड़े धूमधाम से पंडित श्री शिवानंद पाठक जी द्वारा संपन्न कराया गया
बताते चले की विविध पूजन विधि वैदिक मंत्र के उच्चारण द्वारा व पद्धति प्रणाली से कराया गया मांगलिक कार्यक्रम सनातनी क्रिया विधि से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों ने साफा बांधकर शुभ विवाह का मांगलिक कार्यक्रम बहुत ही सुंदर ढंग से आयु० कु०, श्वेता की अनुराग मयी स्वर्णिम शुभ बेला पर स्नेहल अभिसिंचित आशीर्वाद के प्रति भागीदारी करते हुए संत कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा के पूर्व विधायक श्री राकेश सिंह बघेल जी जिला मंत्री श्री विनोद पांडे जी श्री अर्जुन चौधरी जी श्री अरुण सिंह जी युवा नेता श्री जलधारी सिंह जी ग्राम प्रधान रामकरन यादव जी ग्राम प्रधान एवं डिग्री कॉलेज खलीलाबाद पूर्व छात्र नेता श्री श्याम बहादुर सिंह जी श्री गौरव सिंह जी श्री गंगा सिंह सैथवार श्री राम आशीष उपाध्याय जी पंडित श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी एवं सिंह परिवार की तरफ से अपने सभी सम्मानित मित्रगण एवं सम्मानित उपस्थिति ग्रामवासी व क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित होकर नव युगल को अपने स्नेहिल मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन आशीर्वाद के रूप में बधाई दिया गया