कदौरा जालौन
नगर पंचायत कदौरा के विकास को एक नई दिशा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है,शासन ने नगर की सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर संज्ञान लेते हुए औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश जिलाधिकारी को दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने 30 सितंबर 2024 को नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर कदौरा नगर पंचायत की सीमा विस्तार की मांग की थी। पत्र में बबीना, पंडौरा, परौसा और बागी गांव के कुछ हिस्सों को नगर पंचायत में सम्मिलित करने का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए नगर विकास मंत्री के सचिव पारस नाथ ने जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे को निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने आगे कार्यवाही करते हुए अपर जिलाधिकारी को विस्तृत परीक्षण करने और रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता के बाद यह पहली बार ,नगर पंचायत की सीमा विस्तार की दिशा में कदम उठाया है। वर्तमान में नगर पंचायत को राज्य वित्त आयोग से लगभग 18 लाख रुपये मिलते हैं, जिसमें से 14 लाख रुपये कर्मचारियों के वेतन में खर्च हो जाते हैं। शेष धनराशि से डीजल व अन्य दैनिक खर्च ही पूरे हो पाते हैं, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
अध्यक्ष द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में शामिल गांवों के ग्राम प्रधानों ने भी अपनी सहमति दे दी है, जिससे सीमा विस्तार का रास्ता और भी स्पष्ट हो गया है। इन गांवों के शामिल होने से नगर पंचायत की जनसंख्या, क्षेत्रफल और आय में वृद्धि होगी, जिससे राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली राशि में भी भारी इजाफा होगा।
अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने कहा,सीमा विस्तार से नगर में विकास की गंगा बहेगी। जल्द ही नगर की सीमा विस्तार की संस्तुति प्राप्त हो जाएगी। इससे नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की नई किरण जागेगी।