औरैया समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति व शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा शहर के सुभाष चौक, पर अप्रैल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जांबाज सैनिकों की जवाबी कार्यवाही पर दोगली नीति के चलते आतंकवादियों को पनाह देकर देश में निर्दोष लोगों की जान लेकर दहशत फैलाकर व्यापक हिंसा करने वाले धोखेबाज पाकिस्तान का पुरजोर समर्थन करने वाले तुर्किये, चीन व अजरबैजान का पुतला फूंका गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि दोनों देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान धोखेबाज पाकिस्तान का तन मन धन से समर्थन किया है, इन देशों ने अवसरवादी फिरका परस्त देशों ने भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के आतंकी शिवरों पर हालिया हमलों की निंदा की है।भाजपा नेता कपिल गुप्ता ने कहा कि भारतीय मूल के समूचे लोगों ने तुर्किये के सामान और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांग की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने में तुर्किये के ड्रोन का इस्तेमाल किया था। भारत द्वारा तुर्किये को खनिज ईंधन, तेल, विद्युत मशीनरी उपकरण व उसके कलपुर्जे, कार्बनिक रसायन, फार्मा उत्पाद ट्रेनिंग और रंगाई की वस्तुएं, प्लास्टिक रबड़, कपास, मानव निर्मित फाइबर, लोहा और इस्पात का निर्यात किया जाता है। आतंकी गतिविधियों में सम्मिलित होने पर व्यापारिक आदान-प्रदान प्रभावित होने की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तुर्किये, चीन व अजरबैजान देश की पुरजोर निंदा की हैं। जबकि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता कपिल गुप्ता, समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), अजय वर्मा, अविनाश दिवाकर, प्रशांत अवस्थी, आदित्य पोरवाल, राजू शर्मा, रमेश प्रजापति आदि देशभक्त जागरुक नागरिक मौजूद रहे।