नगर पंचायत बढ़नी एवं मित्र देश नेपाल के कृष्णानगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य रूप से श्री श्याम जन्मोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 12 नवंबर को रखा जा रहा है। उक्त कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है ,जिसमें सभी जनमानस काफी हंसी खुशी एवं उत्साह के साथ शामिल होते है ।
कार्यक्रम रूपरेखा के अनुसार अतिथि स्वागत एवं भव्य आलौकिक श्रृंगार के साथ बाबा श्याम का दिव्य दरबार सजाया जाएगा जिसमें सभी भक्तगण श्याम गुणगान की महिमा का बखान करेंगे। कार्यक्रम की सुंदरता को और भी अधिक बढ़ाने के लिए बाबा श्याम के दरबार में पुष्प वर्षा का भी आयोजन किया गया है । भक्तों के मध्य बाबा श्याम की अखंड ज्योत सायं सात बजे जलाई जाएगी एवं सभी भक्ति द्वारा ज्योत ली जाएगी । उक्त श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बाबा श्याम को छप्पन भोग का भोग लगाया जाएगा जिसके साथ ही बनारस से आए भजन गायक कृष्ण दाधीच एवं कलाकारों द्वारा सुंदर मधुर भजन के गायन से सभी भक्त मस्ती में झूमेंगे ।कार्यक्रम की जानकारी विक्रम सिंघल द्वारा दी गई । मंडल के सक्रिय सदस्य मनीष बाजोरिया, मनीष सिंघल , हिमांशु कंछल, अरविंद कंछल, राम औतार टिबडेवाल, पंकज बाजोरिया, कमलेश अग्रवाल आदि अन्य सभी श्याम प्रेमी संपूर्ण तन मन से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है ।