संतकबीर नगर: संत कबीर पब्लिक स्कूल में क्षत्रिय महासभा राजपूत अखंड भारत एवं क्षत्रिय महासभा न्यास के सानिध्य में महाराणा प्रताप की जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी आयोजित कि गई। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अखंड भारत राजपूत समाज के वीरेंद्र सिंह वक्त ने कहा कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ऐसे महान विभूति के जन्मदिन पर हम युवाओं को देश व समाज के सर्वांगीण विकास के एकजुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्वाभिमान और स्वाधीनता के शाश्वत दीपस्तंभ है।
वामपंथी इतिहासकार कुछ भी कहें, पर हल्दीघाटी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महाराणा की ही विजय हुई थी और उन्होंने मानसिंह व शहजादा सलीम की कमान में एक लाख मुगल फौज को परास्त कर दिया मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सूर्यभान सिंह विजय पाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा मुकेश सिंह रणवीर सिंह पूर्व अध्यक्ष अंशुमान सिंह भूपेश सिंह अमित राय अंकित पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज राय यश सिंह अभय सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे