Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsधान के साथ करें गन्ना की बुआई कृषक !

धान के साथ करें गन्ना की बुआई कृषक !

गन्ना में लगे वाले रोग एवं कीट से बचाव हेतु कृषक को करें जागरूक महाप्रबंधक गन्ना

बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली के गेट एवं जोन कार्यालय पर बैठक करके महा प्रबंधक गन्ना शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने अधिकारी और फील्ड सुपरवाइजर की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि धान के साथ गन्ने की करें बुवाई सुनने में अजीब लग रहा हो लेकिन इस वर्ष गन्ना सेंटर के एक दो गांव में कृषक को जागरूक करने के लिए धान के साथ गन्ना की बुवाई कराई जाएगी जिसे देखकर आगामी वर्ष में इस विधि से कृषक जागरूक हो इसके लिए कार्य किया जाएगा आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरद कालीन गन्ना की बुवाई करें जिसमें लागत कम आती है और कृषक को अधिक उत्पादन प्राप्त होता है फसल में किसी भी प्रकार की रोग और किट के लगने की संभावना कम रहती है गन्ना गिरता नहीं है और उत्पादन अधिक होता है लेबर समस्या भी नहीं आती है सिंचाई की लागत कम आती है प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आप लोग गन्ने के साथ साफसली खेती भी कर सकते हैं जिससे आपकी आए दो गुना होगी आर्थिक रूप से कमजोर जो कृषक गन्ना बुवाई के इच्छुक हैं और पहली बार गन्ना बुवाई करना चाहते हैं उन्हें चीनी मिल के द्वारा गन्ना भी उपलब्ध करा दिया जाएगा चीनी मिल के द्वारा अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाएं कृषकों के लिए जारी की गई हैं आप लोग उन योजनाओं का लाभ लें और जोन कार्यालय पर भी भी दबाव उपलब्ध करा दी गई है अपने फील्ड सुपरवाइजर से संपर्क कर दवा आप ले सकते हैं दवा नगद और तोल पर्ची पर भी उपलब्ध कराई जा रही है बरसात अच्छी हो रही है आप लोग एनपी और यूरिया स्प्रे पौधा और पेड़ी पर कर सकते हैं जिससे आपको पैदावार अच्छी प्राप्त होगी कृषक को जागरूक करने के लिए हमारी टीम गांव-गांव में कृषक गोष्ठी का भी आयोजन कर रही है जिससे क्षेत्रीय कृषक जागरूक हो!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments