कांग्रेसियों ने मनाई उदा देवी पासी की पुण्यतिथि
देवरिया । महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उदा देवी पासी की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए मनाई।इस दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि उदा देवी पासी का सम्पूर्ण जीवन अखण्ड राष्ट्र की सेवा व आजादी के लिए समर्पित रहा।उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।अंग्रेजों ने अवध के नवाव के किले पर हमला किया तो इन्होंने पुरुष का वेश धारण कर लड़ाई के समय अपने साथ गोला बारूद लेकर पेड़ पर चढ़ गई और अंग्रेजों को लखनऊ के सिकन्दर बाग में तब तक नहीं घुसने दिया था जब तक कि उनका गोला बारूद समाप्त नहीं हो गया।पेड़ से उतरते समय अंग्रेजों ने उन्हें गोली मारकर छ्लनी कर दिया,जिससे वह वीरगति को प्राप्त हो गई। कार्यक्रम के दौरान मुकुंद भाष्कर मणि त्रिपाठी, दीनदयाल यादव, नीलेश त्रिपाठी,सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, आलोक त्रिपाठी राजन,शाकिर हुसैन,जयप्रकाश पाल,सत्यम पांडेय,सुहैल अंसारी, बृजेश सिंह राणा, अब्दुल जब्बार, मनोज़ मणि, मानवेन्द्र तिवारी, मधु शर्मा, मार्कण्डेय मिश्र,सुनील द्विवेदी, प्रेमलाल भारती,वीरेन्द्र त्रिपाठी,राशिद अंसारी, शिवशंकर सिंह,अशोक गौंड़ आदि प्रमुख़ रूप से शामिल रहे।