संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल सतीश कुमार सिंह* के नेतृत्व में थाना मेहदावल पुलिस रात्रि में रोडवेज मेंहदावल के पास से दो अभियुक्तगण 01. सुरविन्द यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी चौरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्त कबीर नगर 02. राजेश यादव पुत्र चन्द्रकिशोर निवासी रक्शा थाना मेंहदावल जनपद सन्त कबीर नगर को 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर सहित बिना कागजात के 01 अदद मोटरसाईकिल पल्सर यूपी 58 एसी 9749 के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।