जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आगामी 05 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) को केन्द्रीय विद्यालय/राजकीय आईटीआई परिसर, देवरिया में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 600 जोड़ो का विवाह कराए जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि यह योजना समस्त वर्गों के लिए संचालित है। प्रत्येक जोड़े पर कुल ₹1,00,000 (रूपये एक लाख) का व्यय प्रावधान है। इसमें से ₹60,000 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। इसके अतिरिक्त ₹25,000 की राशि गृहस्थी सामग्री, वस्त्र एवं आभूषण प्रदान करने में व्यय होगी, जबकि ₹15,000 आयोजन संबंधी व्यय (भोजन, टेंट, वैवाहिक व्यवस्था आदि) हेतु निर्धारित है।



